सुबाथू (Sapatu / Subathu), Solan (HP)

       स्पाटू / सुबाथू (Sapatu/ Subathu)



सोलन का  स्पाटू स्थान मुख्यत:  गोरखा लोगों के लिए जाना जाता है। नेपाल से आए गोरखों ने यहां पर अपनी छावनी बनाई थी। 

वर्तमान में भी यहां भारतीय सेना की प्रथम गोरखा राइफल्स की  6-1 जी. आर गोरखा बटालियन स्थापित है, जिसकी स्थापना 1 अप्रैल, 2016  में हुई है। 

जबकि प्रथम गोरखा राइफल्स की स्थापना 24 अप्रैल,1815 में, भी स्पाटू में ही हुई थी। 

सुबाथू, सोलन शहर से 30 किमी. दूरी पर स्थित है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोलन (District Solan) - History, Geography and Viewable Places etc.

सोलन रेलवे स्टेशन (Solan Railway Station, Narrow Gauge Railway Station)Solan

बघाट रियासत (Baghat Princely State, Solan)