मांगल रियासत (Mangal Princely State), Solan
मांगल रियासत (Mangal Princely State)
मान्गल रियासत का क्षेत्रफल 20 वर्ग किमी. था। ये रियासत बिलासपुर के उत्तर में सतलुज नदी के किनारें पर स्थित थी।
कहलूर के राजा ने ये रियासत मारवाड़ के अत्री राजपूत मंगल सिंह को दी थी और उनके नाम पर इस रियासय का नाम मांगल पड़ा। गोरखों ने इस रियासत पर अधिकार कर लिया था, जिस कारण ये कहलूर से स्वतंत्र हो गई थी। गोरखा युद्ध के बाद ये रियासत अंग्रेजी सरकार ने राणा बाहुदर सिंह को 20 दिसंबर, 1815 ई॰ में सनद द्वारा प्रदान की।
1921 ई॰ में अंगरेज सरकार ने राणा से सभी प्रशासनिक अधिकार छीन लिए और बाघल रियासत के वज़ीर लाला भगवान दास को मांगल रियासत का भी वज़ीर नियुक्त किया।
15 अप्रैल,1948 में मांगल का विलय अर्की में किया जो वर्तमान मे सोलन का एक हिस्सा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें