लाॅरेंस / सनावर स्कूल (Lawrence /Sanawar School, Kasauli)

लाॅरेंस / सनावर स्कूल

(Lawrence / Sanawar School)


लाॅरेंस स्कूल सनावर सोलन के कसौली मे स्थित है। इसे 1847ई॰ में  सर हेनरी लाॅरेंस और उनकी पत्नी हेनोरिया द्वारा शुरू किया गया था।

 ये एक सह-शिक्षा और आवासीय यानि Co-education & Boarding स्कूल है।  यह विश्व का सबसे पुराना आवासीय सह- शिक्षा का विद्यालय समझा जाता है। 


स्कूल जिस पहाड़ी पर स्थापित है उसका नाम सनावर रखा गया है। स्कूल का आदर्श वाक्य है- कभी हार मत मानो ( Never Give In). ये स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में अपना काफी अच्छा योगदान देता है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोलन (District Solan) - History, Geography and Viewable Places etc.

बघाट रियासत (Baghat Princely State, Solan)

सोलन रेलवे स्टेशन (Solan Railway Station, Narrow Gauge Railway Station)Solan