रूढ़ा गांव (Information about Rudha village) Ram Temple in Solan(HP)

     रूढ़ा गांव

(Rudha Village)



 विश्व की सबसे ऊंची राम परिवार की अष्टधातु से बनी मूर्तियों की स्थापना का गौरव हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के एक गांव 'रुढा' को प्राप्त हुआ। इन मूर्तियों की ऊंचाई साढ़े 10 फुट है। 


इन मूर्तियों को  राजस्थान से मंगवाया गया है। इन्हें बनाने में साढ़ें 6 करोड़ का खर्च आया। मूर्तियों को बनाने में 10 क्विंटल तांबा, 4 क्विंटल चांदी, 5 किलो सोना तथा 2.20 कैरेट हिरा इस्तेमाल हुआ है।मूर्तियों की स्थापना 4 फरवरी, 2016 ई॰ में सम्पन्न हुई। मंदिर के मुख्य पुजारी का नाम श्री अमर महाराज है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोलन (District Solan) - History, Geography and Viewable Places etc.

बघाट रियासत (Baghat Princely State, Solan)

सोलन रेलवे स्टेशन (Solan Railway Station, Narrow Gauge Railway Station)Solan