गोरखटिल्ला (Gorakhtilla), Solan

           गोरखटिल्ला

(Gorakhtilla)


 सोलन जिला के बद्दी औद्योगिक नगर से 3 किमी. दूर हरियाणा के जिला पंचकुला में पिंजौर - स्वारघाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोरखनाथ गांव में स्थित किला, गोरखटिल्ला के नाम से जाना जाता है। 

बताया जाता है कि इस किले के निर्माण का कार्य महाराजा पटियाला ने अपने वज़ीर को सौंपा था। 


 जनश्रुतियों‌ के अनुसार यह किला बहुत सुंदर हुआ करता था, परन्तु फिर भी महाराजा के वज़ीर ने इसके निर्माण के लिए दिए गए धन का एक बड़ा हिस्सा हड़प लिया था।

     और जब किलें का निर्माण पूरा हुआ तब महाराजा ने इसे देखने की इच्छा व्यक्त की। राजा के क्रोध के डर से बचने के लिए उस वजीर ने राजा को जानबूझ़कर दलदल वाला रास्ता बताया जिसे राजा के लिए पार करना संभव नहीं था,अत: राजा ने वह किला उस वजीर को दान में दे दिया। 


 विख्यात वैद्य विद्यासागर ने इसे उस वजीर से मोल में खरीदा था। इस किले के बारे में कहा जाता है कि जब इसकी पहली मंज़िल के बाद जितना भी निर्माण किया जाता था वह सब ढह जाता था, इसलिए इस किलें को एक मंजिला ही बनाना पड़ा। आज भी इस गांव में किसी का भी 2 मंज़िला मकान नही है।

टिप्पणियाँ