डगशाई जेल (Dagshai Jail/ Prison), Solan
डगशाई जेल
(Dagshai Prison)
सोलन के डगशाई में, 1849 ई॰ में ₹ 72,873/- में बनी जेल में 54 कैदी कोठरियां हैं। इनमें वे एकांत कोठरियां भी शामिल हैं जो कैदियों को यातनाएं देने के लिए बनाई गईं थी, इन कोठरियों में ना तो प्रकाश के आने की कोई व्यवस्था थी और ना ही इनमें कोई व्यक्ति आराम से खड़ा हो सकता है क्योंकि ये आकार में बहुत छोटी हैं।
जेल की अन्य कोठरियों में 1×2 फुट के रोशनदान हैं, जहां से हवा और रोशनी का आवागमन होता था। यह सुनिश्चित किया गया था कि कोई कैदी जेल से ना भाग पाए।आज भी डगशाई जेल का ढांचा वैसे का वैसा ही है।
डगशाई छावनी की शिल्पकला और ऐतिहासिक विरासत को पुनर्जीवित करने के लिए, सेना ने जेल की ऐतिहासिक संगता को दर्शाने के लिए एक संग्रहालय को 13 अक्तूबर, 2011 में लोगों को अर्पित किया।
मार्ग (Route)
डगशाई जाने के लिए कुम्हारहट्टी और धर्मपुर से मार्ग जाता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें