चायल (Chail) , Highest Cricket ground, Military School and Maa Temple
चायल (Chail)
चायल, जिला सोलन के उप-मंडल कंडाघाट के अंतर्गत आने वाला क्षेत्र है।
चायल मुख्यत अपने विश्व के सबसे ऊंचे क्रिकेट ग्राउंड के लिए विख्यात है। यहां भारत का प्रथम मिलिट्री स्कूल भी है।
इसके अलावा यह एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल भी है, यहां एक चोटी पर मां का सिद्ध मंदिर है, जो काली टिब्बा के नाम से जाना जाता है।
चायल सोलन से 40 किमी. दूर है , यहां जाने के लिए सोलन -शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर कंडाघाट तक जाना होगा और फिर कंडाघाट से चायल के लिए 25 किमी. के लिए कंडाघाट चायल रोड पर जाना होगा। चायल शिमला और सिरमौर के अन्य मार्गों से भी पहुंचा जा सकता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें